करियर क्लैरिटी के 21वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है भोपाल मप्र से रमाकांत मिश्रा का और दूसरा सवाल है मीनाक्षी का। पहला सवाल- मैंने BHU से BA ऑनर्स किया है। मैं BU भोपाल से हिंदी लिट्रेचर में मास्टर्स कर रहा हूं। हिंदी में कौन-कौन से करियर ऑप्शन हैं और हिंदी साहित्य में कैसे अपनी प्रतिभा को निखार सकता हूं। कृपया बताएं? दूसरा सवाल- मैं होम साइंस से एमएससी और इसके साथ ही बीएड भी कर चुकी हूं। मैं कौन-कौन सी सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हूं? इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें... नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें....
करियर क्लैरिटी:होमसाइंस में हैं ढेरों गवर्नमेंट जॉब ऑप्शन; हिंदी लिट्रेचर पढ़ रहे हैं तो ऐसे डेवलप कर सकते हैं राइटिंग स्किल
byAKB ACADEMY
-
0